उदयपुर : टूरिस्ट बस से जा भिड़ा बेकाबू ट्रोला, केबिन में बैठे 2 युवकों की हुई मौके पर ही मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

By: Ankur Tue, 21 Dec 2021 2:23:57

उदयपुर : टूरिस्ट बस से जा भिड़ा बेकाबू ट्रोला, केबिन में बैठे 2 युवकों की हुई मौके पर ही मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

सोमवार देर रात उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर एक भीषण हादसा देखने को मिला जहां एक बेकाबू ट्रोला टूरिस्ट बस से जा भिड़ा। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। परसाद के नजदीक डिवाइडर तोड़कर ट्रोले ने ट्यूरिस्ट बस को चपेट में लिया। सूचना पर परसाद थानाधिकारी रमेशचंद्र परमार सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुँचा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद ट्रेलर और बस को अलग किया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक हाइवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। हादसे का कारण ट्रोला चालक के झपकी आने को माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार NH 8 पर ट्रैवल्स बस उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ जा रही थी, तभी परसाद के समीप अहमदाबाद से आ रहा ट्रोला बेकाबू हो गया। इसके बाद ट्रोला डिवाइडर तोड़कर हाइवे के दूसरी ओर आ गया और बस से आ भिड़ा। आमने-सामने की तेज ​भिड़ंत में बस और ट्रोले के केबिन का हिस्सा बुरी तर​ह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस के ​केबिन में बैठे दो युवकों के सिर में चोट लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मंसूर आलम (31) और छोटू खान (30) निवासी इटावा के रूप में हुई है।

चालक-खलासी के अलावा बस में पीछे बैठे अन्य 18 लोगों को भी चोटें आई हैं, जिन्हें परसाद सीएचसी लाया गया। इनमें 4 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। ये सभी यूपी के इटावा के रहने वाले है और अहमदाबाद घूमने जा रहे थे। बस में करीब 38 लोग सवार थे। बस में कई बच्चे और महिलाएं भी सफर कर रही थी। जो हादसे के बाद काफी देर तक सहम गई।

ये भी पढ़े :

# बारां : सुसाइड से पहले युवक ने लगाया वॉट्सऐप स्टेटस "मैं जा रहा हूं, मेरी लाइफ मेरा इंतजार कर रही है"

# राजस्थान : बड़ी खबर! VDO परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, 15 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

# जयपुर : बीच सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर पति ने कर दी पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या, तलाश जारी

# कियारा आडवाणी और ईशा गुप्ता का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखें तस्वीरें

# चैरिटी शो में सचिन पायलट ने गाया "जीना यहां, मरना यहां", सियासी हलकों में होने लगी चर्चा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com